It is said that the person becomes great by his deeds .. APJ Abdul Kalam was one of those great personalities who have done such great deeds throughout their life which is less than any wonder for the coming generations of our country. It is said that after Mahatma Gandhi, Kalam, which became revered for the people, used to study both the Qur'an and the Bhagavad Gita. Let's know the story of Missile Man's life
कहते हैं ना व्यक्ति अपने कर्मों से ही महान बनता है.. एपीजे अब्दुल कलाम उन्हीं महान हस्तियों में से एक थे जिन्होंने अपने जीवन पर्यन्त इतने महान काम किये हैं जो कि हमारे देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। महात्मा गांधी के बाद लोगों के लिए पूज्यनीय बने कलाम के बारे में कहा जाता है कि वे क़ुरान और भगवद् गीता दोनों का अध्ययन करते थे। आइए जानते है मिसाइल मैन के जीवन की गाथा